What are Bank Loans? How to take Bank Loan? How many types of bank loans are there? complete information.
Knowledge

What are Bank Loans ? How to take Bank Loan ?

What are Bank Loans? How to take Bank Loan? How many types of bank loans are there? complete information.

हैलो नमस्कार मेरे दोस्तों, तो कैसे हों। आप लोग आशा करता हु, आप सब अच्छे होंगे और अच्छा रहना। What are Bank Loans? How to take Bank Loan? How many types of bank loans are there? complete इनफार्मेशन। मैं आज आपलोगो के साथ उपस्थित हूं एक नए लेख के साथ की Bank Loan क्या हैं ? Bank Loan कैसे ले ? Bank Loan कितने प्रकार के होते हैं ?

आज मैं इसी Topic पर बात करने वाला हूं तो आज का ये लेख में आप लोगों को पता चलने वाला हैं, Bank के बारे में हर एक बात तो लेख के अंतिम तक बने रहें।

What are Bank Loans? How to take Bank Loan? How many types of bank loans are there? complete information.
What are Bank Loans? How to take Bank Loan? How many types of bank loans are there? complete information.
 
  • Bank Loan क्या हैं।
मैं आपको बता दूं सरल भाषा में कि बैंक लोन क्या होता है। तो जो मुद्रा आप लोग बैंक से उधार लेते हो और बैंक आपको मुद्रा देता है या फिर पैसे देता है और उनके बदले आपसे कुछ ब्याज लेता है। बैंक लोन कहते हैं।
बैंक द्वारा दिए गए पैसे का आप लोग किसी भी अपने कार्य में कर सकते हो। और बैंक में इसे चुकाने के लिए आप लोग छोटे-छोटे रकम में चूका सकते हो। ज्यादातर लोग बैंक लोन का प्रयोग इसलिए करते हैं कि उन्हें जल्द पैसे मिल सके और उन्हें वह आराम से अपने कार्यों में पहले लगा सके फिर बाद में धीरे-धीरे करके वह उसका चुकता कर सकें।
 
  • Bank Loan कैसे ले।
आप सभी लोगों को बैंक लोन लेने के लिए कुछ नियमों एवं शर्तों के साथ साथ कुछ  evidence की भी जरूरत पड़ती है। पहले तो आप सभी लोग अपने बैंक को Income Proof दिखाना पड़ता है कि साल में आप कितना कमाते हो आपका क्या काम क्या है,इन सब चीजों के बारे में पहले बैंक जानकारी लेती है।
अगर आपका डॉक्यूमेंट सही होता है तो बैंक आपको आसानी पूर्वक से Loan दे देता है। आपको इसके लिए बैंक के कुछ कागजात की जरूरत पड़ती है और आपके पर्सनल चीजों के भी थोड़ी जानकारी देनी पड़ती है अगर आप इन चीजों को बैंक के सामने रखते हो, तो बैंक आपको Loan दे देगा। अगर आप बैंक से लोन लेने के लिए इच्छुक हो तो आसानी से ले सकते हों।
  • Bank Loan कितने प्रकार के होते हैं। 
हमारे देश में तो वैसे लोन लेने के लिए कई प्रकार हैं जिससे आप लोग लोन को ले सकते हैं, और इन सब तरीकों से में से आप लोगों को कुछ प्रकार के बारे में इस Post के अंदर बताने वाला हूं जो कि आप लोग थोड़ा आगे जाकर पढ़ोगे तो पोस्ट में आप लोग बने रहें तो चलिए हम आप लोग को बताते हैं कि कौन-कौन से प्रकार है जिससे आप लोग बैंक लोन ले सकते हो।

What are Bank Loans? How to take Bank Loan? How many types of bank loans are there? complete information.

  • Personal Loan (व्यक्तिगत लोन)
व्यक्तिगत लोन जी हां आपने बिल्कुल सही सुना यह लोन का प्रयोग व्यक्ति अपने पर्सनल कार्यों के लिए करता है जैसे कि उन्हें अपने कारोबार को वृद्धि में लाना है या फिर छुट्टियां मानना है या उन्हें अपनी प्रॉब्लम में सहायता के लिए लोन लेना है इसमें आप सभी लोगों को कोई दुविधा नहीं होती है आप लोगों को पर्सनल लोन आसानी पूर्वक से मिल जाती है। लेकिन हां आप लोगों को व्यक्तिगत लोन  Civil Score के हिसाब से Loan मिलता हैं।
  • Education Loan (शिक्षा लोन)
वैसे तो आपको ज्यादा पता नहीं होगा की Education Loan क्या है मैं आप लोगों को बता दूं आप हमारे पोस्ट में आ चुके हो तो बता दूं की Education Loan एक ऐसा Loan हैं, जिस पर आप लोगों को ज्यादा जोर भी नहीं डालना पड़ेगा और बैंक आपको इसे आसानी से प्रदान कर देगा।
क्योंकि यहां पर ऐसा होता है कि छात्र-छात्राओं अपने शिक्षा को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, और इनका जो दर होता है।  वह कम होता है और यहां पर आप लोगों को उसे चुकाने के लिए ज्यादा जोर नहीं दिया जाता है, आपको यहां पर वैसे 1 साल का छूट  संपूर्ण तरीके से मिलता है और आप पर कोई दबाव भी बनाया नहीं जाता है यह सरकार द्वारा भी पारित किया गया है।
यहां पर बच्चे अपनी शिक्षा को कंप्लीट करने के लिए लेते हैं। जिससे उनकी काफी मदद होती है।
  • Home Loan (घर लोन )
होम लोन का शाब्दिक अर्थ यह होता है अगर आप लोगों को घर बनाने के लिए पैसे की जरूरत होती है, तो आप लोग होम लोन को अप्लाई कर सकते हो इसके लिए आप लोगों को विशेष प्रकार से घर बनाना पड़ेगा और होम लोन में आप लोगों को 5 से 20 वर्ष तक की लोन चुकाने का समय मिलता है।
बहुत सारे व्यक्ति जो अपना कारोबार चलाते हैं या उनके पास कोई छोटा मोटा दुकान है, तो वह आसानी से होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मुझे पता है बहुत सारे ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन्हें होम लोन लेने की आवश्यकता होती है और उन्हें घर बनाने की आवश्यकता होती है तभी वह Bank में जाकर Home Loan के लिए अप्लाई कर दें, Home Loan बहुत ही ज्यादा एक Family को आगे बढ़ाने का कार्य करती है।
कुछ मेरी बाते :- बहुत से लोग आज कल की भाग थोड़ की जिंदगी में बैंक जाना ही भूल जाते है। जिसमे से में भी एक ऐसा पर्सन हु की बैंक नहीं जाता हु, अगर आप आप सभी भी बैंक नहीं जाना चाहते है, और घर से ही सारे के सारे बैंक के काम करना चाहते हो। तो इसके लिए आप अपना खाता को मोबाइल अप्प से वेरीफाई करवा ले। मै खुद बॉब वर्ल्ड अप्प का उपयोग करता हु। जिससे मुझे बैंक जाने की कभी भी जरुरत नहीं पड़ती है।

निष्कर्ष –

आप सभी को इस लेख के अंदर बैंक के बारे में सारी जानकारी विस्तार रूप से आसान भाषा में दी गई है, उसी के साथ बैंक के प्रकार, लाभ, हानि, कर्ज कैसे बैंक के द्वारा लेते है। इन्ही सभी चीजों के बारे में बताया गया।

मेरी अगर ये लेख आपको अच्छी लगी हो, तो जरूर अपने फ्रेंड्स को शेयर करे, जिन्हे बैंक के बारे में अगर किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तोह। हम मिलते है कल एक नई लेख के अंदर नए अंदाज में तब तक के लिए, जय हिन्द दोस्तों, जय भारत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *